जमालपुर : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तत्वावधान में आइएसीएम के तहत अवंतिका मोड़, जमालपुर स्थित शिक्षा प्रमोद्यम: सोसाइटी एलसीसी कैंपस में एससीएसटी छात्रों के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर हार्डवेयर प्रशिक्षण की शुरुआत की गई. प्रशिक्षण का उद्घाटन मुंगेर विकास मित्र के अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने किया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर एलसीसी के निदेशक पवन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह प्रशिक्षण 90 दिनों तक दिया जायेगा. जिसमें छात्र-छात्राओं को रोजगारयुक्त प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा एवं रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा.
इस मौके पर प्रशिक्षण में शामिल छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के दौरान उपयोग में आने वाली किट प्रदान की गयी. इस मौके पर विकास मित्र के प्रखंड समन्वयक प्रतिभा कुमारी सहित विकास मित्र शंभू शरण दास, संजय कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार, रानी कुमारी, शिवानी, करण कुमार, प्रेम कुमार, प्रदीप कुमार, एलसीसी के सेंटर प्रबंधक संतोष कुमार झा, प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू कुमार उपस्थित थे.