संदलपुर के पास मुंगेर जमालपुर रेल पटरी धंसी

मुंगेर/जमालपुर : पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल के जमालपुर-मुंगेर रेलखंड पर संदलपुर के पास मंगलवार को रेल की पटरी धंस गयी. आनन-फानन में इस रेल मार्ग से गुजरने वाली ट्रेन को रोक दिया गया तथा वरीय रेल अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एहतियात बरतते हुए सीमित गति सीमा पर ट्रेन का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 28, 2016 5:26 AM

मुंगेर/जमालपुर : पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल के जमालपुर-मुंगेर रेलखंड पर संदलपुर के पास मंगलवार को रेल की पटरी धंस गयी. आनन-फानन में इस रेल मार्ग से गुजरने वाली ट्रेन को रोक दिया गया तथा वरीय रेल अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एहतियात बरतते हुए सीमित गति सीमा पर ट्रेन का परिचालन बहाल किया जा सका. 73462 डाउन जमालपुर-खगड़िया सवारी गाड़ी पूर्वाह्न अपने निर्धारित समय 11:30 बजे प्रस्थान करने वाली थी.

इससे पहले एक मालगाड़ी को इस ट्रैक से भेजा गया था. बताया गया कि मालगाड़ी के गुजरने के समय ही रेलवे पटरी के नीचे से कुछ मिट्टी धंस गयी. इसकी सूचना जमालपुर के वरीय रेल अधिकारियों को दी गयी. पटरी धंसे होने की सूचना पाकर उक्त ट्रेन को जमालपुर में ही प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर रोक दिया गया. अधिकारियों के दल द्वारा पटरी के निरीक्षण के बाद इस ट्रेन को प्री-कॉशन के साथ खगड़िया के लिए अपराह्न 12:46 बजे भेजा गया. इस संबंध में आधिकारिक

संदलपुर के पास…
रूप से बताया गया कि जमालपुर-मुंगेर रेलमार्ग पर किलोमीटर संख्या 4/7 एवं 4/9 के बीच मिट्टी खिसकने की बात सामने आयी थी. इसको देखते हुए एहतियात के तौर पर इस स्थल पर ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा 10 किलोमीटर प्रति घंटा के प्री-कॉशन के साथ ट्रेनों का परिचालन कराया जा रहा है.
घंटों बाधित रहा ट्रेन परिचालन, एहतियात बरतने का निर्देश

Next Article

Exit mobile version