लखीसराय-किऊल नदी से बालू उत्खनन का ठेका वेस्ट लिंक कंपनी को दिया गया. यह कंपनी छपरा की है.
Advertisement
49 करोड़ में हुआ किऊल नदी से बालू का ठेका
लखीसराय-किऊल नदी से बालू उत्खनन का ठेका वेस्ट लिंक कंपनी को दिया गया. यह कंपनी छपरा की है. मुंगेर : लखीसराय-किऊल नदी से बालू उत्खनन का ठेका वेस्ट लिंक कंपनी छपरा को 49 करोड़ में दिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा की अध्यक्षता में ठेका के लिए बोली लगायी गयी. जिसमें वेस्ट लिंक ने […]
मुंगेर : लखीसराय-किऊल नदी से बालू उत्खनन का ठेका वेस्ट लिंक कंपनी छपरा को 49 करोड़ में दिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा की अध्यक्षता में ठेका के लिए बोली लगायी गयी. जिसमें वेस्ट लिंक ने सबसे अधिक की बोली लगायी. सुबह से ही बालू ठेके को लेकर मुंगेर में गहमागहमी रही. चार कंपनियों ने टेंडर में भाग लेने के लिए आवेदन किया.
जिसमें एक कंपनी के कागजात में कमी रहने के कारण टेंडर से बाहर कर दिया गया. जबकि तीन कंपनियों को बोली के लिए बुलाया गया. जिसमें वेस्ट लिंक कंपनी छपरा ने सबसे अधिक 49 करोड़ की बोली लगायी. जिसे बालू उत्खनन का टेंडर दिया गया. मौके पर मुंगेर के जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, लखीसराय एवं जमुई के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement