कुलपति की कार ठीक कराने को मिला था 8 हजार, दूसरे मद में कर दिया खर्च

फरवरी माह में ही कुलपति कार्यालय के कर्मी को कार की बैटरी के लिये दी गई थी राशि

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 12:45 PM

फरवरी माह में ही कुलपति कार्यालय के कर्मी को कार की बैटरी के लिए दी गई थी राशि

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय इन दिनों अपने कार्य प्रणाली को लेकर लगातार सवालों के घेरे में आ रहा है. हाल यह है कि पिछले 6 माह से विश्वविद्यालय के बाहर खड़े कुलपति के खराब वाहन को ठीक कराने के लिये फरवरी माह में ही कर्मी को 8 हजार रुपये दिये गये. लेकिन उक्त राशि से कार ठीक कराने की जगह दूसरे मद में खर्च कर दिया गया. जिसके कारण 6 माह बाद भी विश्वविद्यालय के बाहर धूप और बारिश में लाखों रुपये की गाड़ी जंग खा रही है. विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2021 में कुलपति प्रो. श्यामा राय और तत्कालीन प्रतिकुलपति प्रो. जवाहर लाल के लिए दो कार खरीदी गयी थी. 6 माह पहले कुलपति के वाहन की बैटरी खराब होने के कारण उसे विश्वविद्यालय के बाहर खड़ा कर दिया गया. जबकि वर्तमान में कुलपति, प्रतिकुलपति के लिये खरीदे गये वाहन का उपयोग कर रही है. वहीं फरवरी माह में कुलपति के ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी द्वारा वाहन ठीक कराने को लेकर फाइल बढ़ाया गया और वाहन की बैटरी के लिए विश्वविद्यालय द्वारा 8 हजार रुपये कुलपति कार्यालय के ही एक कर्मी को एडवांस के रूप में दिया गया. लेकिन उक्त राशि से कुलपति के कार की बैटरी ठीक कराने की जगह राशि को दूसरे मद में खर्च कर दिया गया.

कहते हैं कुलपति के ओएसडी

कुलपति के ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी ने बताया कि वाहन के बैटरी के लिये मिली राशि को दूसरे आवश्यक मद में खर्च किया गया है. कुलपति के कार को जल्द ही ठीक करा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version