मुंगेर: कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव में बुधवार को राणा यादव नामक युवक गोली लगने से घायल हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. गोली कैसे लगी इस बात पर परिजन कुछ भी बताने से इनकार किया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि राणा यादव शराब के नशे में धुत होकर पिस्तौल ट्रायल कर रहा था. इसी क्रम में गोली उसके पेट में आ लगी. जिसमें वह घायल हो गया. पहले परिजनों ने उसे सुतुरखाना स्थित एक निजी चिकित्सक के क्लिनिक पर ले गया. लेकिन चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल भेज दिया. जब परिजन सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचे तो घायल युवक का नाम मुन्ना कुमार लिखाया गया जो गलत था. उसका नाम राणा यादव पिता स्व राजेंद्र यादव है.
इधर जब परिजनों से गोली लगने के संबंध में पूछा गया तो परिजन कुछ भी बताने से कतराते रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के एक मामले में वह जेल में बंद था. एक-दो माह पूर्व ही वह जेल से निकला था.