हीट वेब अलर्ट : 48 घंटे में सदर अस्पताल में भर्ती हुये दस्त व उल्टी के 45 मरीज

दो दिनों में विभिन्न बीमारियों के कुल 107 मरीज किये गये भर्ती

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 7:05 PM

– दो दिनों में विभिन्न बीमारियों के कुल 107 मरीज किये गये भर्ती

मुंगेर. भीषण गर्मी के बीच जहां अब हीट वेब की संभावना काफी बढ़ गयी है. वहीं गर्मी के कारण दस्त-उल्टी व डायरिया के मरीजों की संख्या भी सदर अस्पताल में काफी अधिक बढ़ गयी है. पिछले 48 घंटे में ही सदर अस्पताल में दस्त-उल्टी व डायरिया के कुल 45 मरीज भर्ती हुये हैं. जबकि दस्त व डायरिया सहित अलग-अलग कई बीमारियों के कुल 107 मरीज दो दिनों में सदर अस्पताल में भर्ती हुये हैं. जेठ महीने के पहले दिन ही सूर्य देवता के कहर ने वैसे ही भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल कर दिया. पिछले दो दिनों से पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण दस्त, डायरिया, उल्टी व बुखार के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ने लगी है. इसका अंदाजा केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल दो दिनों में ही सदर अस्पताल में कुल 107 मरीज भर्ती हुये. जिसमें गुरूवार को सर्वाधिक 70 मरीज तथा शुक्रवार को अपराह्न 2 बजे तक कुल 37 मरीज भर्ती हुये. इसमें मात्र 48 घंटों में ही सदर अस्पताल में दस्त, डायरिया व उल्टी के कुल 45 मरीज इलाज के लिये भर्ती हुये हैं. इनमें जहां गुरूवार को दस्त, डायरिया व उल्टी के कुल 28 मरीज थे. वहीं बुखार के 17 मरीज थे. जबकि शुक्रवार को दस्त, डायरिया व उल्टी के कुल 17 मरीज थे. वहीं बुधवार के 8 मरीज दोपहर 2 बजे तक सदर अस्पताल में भर्ती हुए .

बरामदे पर पंखे की गर्म हवा के बीच इलाज को मजबूर मरीज

सदर अस्पताल में भवनों की कमी के कारण दो साल से पुरूष वार्ड के बरामदे पर ही आइसोलेशन वार्ड संचालित हो रहा है. जहां दस्त, डायरिया व उल्टी के मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. जो छत पर लगे पंखे की गर्म हवा के बीच इलाज कराने को मजबूर है. हलांकि अस्पताल प्रबंधक द्वारा बरामदे को कपड़े से घेर दिया गया है, बाजवूद इसके गर्म हवायें मरीजों के लिये परेशान बनी है. इतना ही नहीं धूप के कारण तपती छत से पंखे की हवा मरीजों को राहत देने की जगह परेशान अधिक कर रही है. जबकि अबतक अस्पताल प्रबंधन द्वारा यहां कूलर तक नहीं लगाया गया है.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि गर्मी के दौरान दस्त, डायरिया, उल्टी व बुखार की बीमारी बढ़ जाती है. जिससे बचाव सबसे ज्यादा जरूरी है. इसके लिये प्रतिदिन 7 से 8 लीटर पानी पीना चाहिये. साथ ही धूप में निकलने से परहेज करना चाहिये. जबतक आवश्यक न हो, तबतक धूप में बाहर नहीं निकलना चाहिये.

गर्मी से यूं बचें

क्या करें-

– धूप में निकलने से पहले शरीर को पूरी तरह से ढ़कने वाले हल्के रंग के सूती कपड़े पहने.

– भरपेट भोजन करके घर से निकलें.

– पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ को लेते रहें.

– धूप का चश्मा इस्तेमाल करें.

– सिर पर तौलिया/गमछा रखें अथवा छाता का प्रयोग करें.

– निश्चित रूप से जूते/चप्पल पहनें

क्या न करें-

– संभव हो तो मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न 4 बजे तक कठिन परिश्रम वाले कार्य करने एवं खाना पकाने से परहेज करें.

– धूप में खेलकूद, टहलना आदि कार्य न करें.

– गर्म पदार्थ, जैसे चाय, कॉफी, तथा अन्य का सेवन न करें.

– बच्चों को कार में अकेले न छोड़ें

– नंगे पांव धूप में न निकलें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version