जमालपुर. रेल इंजन कारखाना जमालपुर स्थित कंप्यूटर केंद्र में सोमवार को हिंदी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नेतृत्व उपमुख्य यांत्रिक अभियंता सह उपमुख्य राजभाषा अधिकारी विनय प्रसाद वर्णवाल ने किया. कारखाना में जारी राजभाषा सप्ताह समारोह के क्रम में इस प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ दर्जन विभिन्न कोटि के कर्मियों ने हिस्सा लिया. इन कर्मचारियों को तीन ग्रुपों में बांटा गया था. पहले ग्रुप में कर्मचारियों को शामिल किया गया था, तो दूसरे ग्रुप में टंकक एवं तीसरे ग्रुप में आशु-लिपिकों को रखा गया था. कंप्यूटरों पर हिंदी में काम की मात्र बढ़ाने तथा हिंदी की टंकण क्षमता की वृद्धि के उद्देश्य से कर्मचारियों के बीच प्रतिवर्ष इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही एक क्षेत्र में कार्यरत स्टेनो की हिंदी आशु-लिपि क्षमता में अभिवृद्धि एवं तेजी लाने के उद्देश्य को लेकर हिंदी डिक्टेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ अनुवादक मृत्युंजय कुमार झा एवं कनिष्ठ अनुवादक डॉ मधुसूदन दत्त की महत्वपूर्ण भूमिका रही. प्रतियोगिता में भंडार विभाग के पारस कुमार, कुणाल कुमार, राजभाषा विभाग के आमोद प्रसाद, कार्मिक विभाग के महेश कुमार, लिपिक निरंजन कुमार सिंह, सुमन कुमार काछी, वैगन कार्यालय के रमेश कुमार मंडल, आशु-लिपिक राणा प्रताप कुमार, आरटीआइ सेल की रश्मि कच्छप, डिप्टी निर्माण की तृणा मुखर्जी शामिल थी.
हिंदी टंकण प्रतियोगिता
जमालपुर. रेल इंजन कारखाना जमालपुर स्थित कंप्यूटर केंद्र में सोमवार को हिंदी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नेतृत्व उपमुख्य यांत्रिक अभियंता सह उपमुख्य राजभाषा अधिकारी विनय प्रसाद वर्णवाल ने किया. कारखाना में जारी राजभाषा सप्ताह समारोह के क्रम में इस प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ दर्जन विभिन्न कोटि के कर्मियों ने हिस्सा लिया. इन कर्मचारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement