मुंगेर: जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को अब पारिवारिक सर्वेक्षण सूची के आधार पर ही राहत सामग्री बांटी जायेगी. क्योंकि पंचायत स्तर पर जो प्रभावित परिवारों की सूची उपलब्ध करायी जा रही. उसमें व्यापक स्तर पर अनियमितता है. वे सोमवार को समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में जो पंचायत बार एपीएल व बीपीएल की सूची उपलब्ध है. उसी को मानक मानकर शेष बचे हुए बाढ़ पीड़ित परिवारों को एक क्विंटल अनाज व 15 सौ रुपये दिये जायेंगे. बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सजर्न डॉ जवाहर प्रसाद सिंह को निर्देश दिया कि जिले के सभी राजस्व ग्राम को ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए दस-दस हजार रुपये उपलब्ध कराये गये है. जिस राशि का उपयोग वार्ड सदस्य एवं एएनएम के संयुक्त देख-रेख में होना है. इसके लिए वे अपने स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में जल जनित बीमारियों को रोकने के लिए ब्लिचिंग, गैमेसीन व चूना का छिड़काव सुनिश्चित करे. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ का पानी घटने से प्रभावित क्षेत्र में अनेक प्रकार की बीमारी फैलने की संभावना बढ़ गयी है. इसलिए विभाग द्वारा गैमेसीन व ब्लिचिंग का छिड़काव पूरे क्षेत्र में किया जाय.
स्वास्थ्य व्यवस्था को रखे सुदृढ़
डीएम ने सीएस को सदर अस्पताल से लेकर अनुमंडल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी घटने के कारण कई क्षेत्रों में बीमारियों की आशंका व्यक्त की जा रही है. इसके लिए व्यापक तैयारी सुनिश्चित की जाय. खास कर पर्याप्त मात्र में दवा उपलब्ध रहे.