दवा लेने के लिए चिलचिलाती धूप में घंटों खड़ी रहती हैं महिलाएंफोटो संख्या :14 फोटो कैप्सन : चिलचिलाती धूप में दवा लेती महिलाएं प्रतिनिधि , मुंगेरसूबे की सरकार भले ही हर क्षेत्र में महिलाओं को बराबर का भागीदार बनाना चाहते हों. किंतु स्थानीय कुव्यवस्थाओं के कारण महिलाओं को बराबर का भागीदार बनाना तो दूर की बात, उन्हें मूलभूत सुविधाओं से भी महरूम रखा जा रहा है. मुंगेर सदर अस्पताल में महिलाओं के लिए जो दवा काउंटर की व्यवस्था की गयी है. वहां शेड उपलब्ध नहीं है. फलत: चिलचिलाती धूप में दवा के लिए घंटों महिलाओं को लाइन में खड़ी रहनी पड़ती है. सदर अस्पताल में कुव्यवस्था पग-पग पर फैली हुई है. लेकिन जो बड़ी समस्याएं हैं, उस पर भी अस्पताल प्रबंधन का ध्यान नहीं जा रहा है. जिसका खामियाजा यहां आने वाले मरीजों व आम जनों को भुगतना पड़ता है. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के समीप स्थित दवा वितरण केंद्र पर अस्पताल प्रबंधन का सौतेला व्यवहार देखने को मिल रहा है. यहां पुरुष काउंटर पर मरीजों एवं आम जनों को धूप से बचने के लिए शेड की व्यवस्था दी गयी है. किंतु महिला काउंटर पर शेड की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण चिलचिलाती धूप में महिलाओं को घंटों काउंटर के समीप खड़ा रहना पड़ता है. कुछ महिलाएं छाता के सहारे खुद को बचने का प्रयास करती है. लेकिन तेज धूप से वह परेशान रहती है. कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षकअस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जैसे ही कोई नया फंड आता है. वैसे ही महिला दवा काउंटर पर शेड की व्यवस्था कर दी जायेगी. अभी तो खुले में ही दवा वितरण की व्यवस्था है.
BREAKING NEWS
पुरुषों के लिए शेड, महिलाओं के लिए खुला आसमान
दवा लेने के लिए चिलचिलाती धूप में घंटों खड़ी रहती हैं महिलाएंफोटो संख्या :14 फोटो कैप्सन : चिलचिलाती धूप में दवा लेती महिलाएं प्रतिनिधि , मुंगेरसूबे की सरकार भले ही हर क्षेत्र में महिलाओं को बराबर का भागीदार बनाना चाहते हों. किंतु स्थानीय कुव्यवस्थाओं के कारण महिलाओं को बराबर का भागीदार बनाना तो दूर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement