फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : कटावरोधी कार्य करते मजदूर प्रतिनिधि, बरियारपुरतारापुर दियारा पंचायत के कल्याणटोला रहिया गांव में गंगा कटाव को रोकने के लिए कार्य आरंभ कर दिया गया है. जिसमें दर्जनों मजदूरों से काम कराया जा रहा है. लेकिन किसी को मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जबकि 1.13 करोड़ की लागत से गंगा कटाव को रोकने का कार्य आरंभ किया गया है. गंगा पंप नहर सूर्यगढ़ा सिविल मुंगेर के तहत रिंकी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कटाव रोधी का कार्य किया जा रहा है. कार्य कर रहे मजदूर जगदेव शर्मा, कृष्णदेव मंडल, गणेश कुमार, सुधीर मंडल, गोविंद कुमार ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से कार्य कर रहे हैं. जब पैसे की मांग करते हैं तो कहा जाता है कि पैसा अबतक नहीं मिला है. आवंटन आने पर पैसे का भुगतान कर दिया जायेगा. उन लोगों का कहना है कि हमलोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कर्जदार भी अब कर्ज देने से इनकार कर दिया है. इस संबंध में गंगा पंप नहर के कनीय अभियंता सकलदेव महतो ने बताया कि मार्च तक 2 लाख रुपये का आवंटन विभाग द्वारा किया गया था. कार्य के लगभग 50 प्रतिशत पूर्ण होने की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. आवंटन प्राप्त होते ही मजदूरों को मजदूरी का भुगतान कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
कटावरोधी कार्य में लगे मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी
फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : कटावरोधी कार्य करते मजदूर प्रतिनिधि, बरियारपुरतारापुर दियारा पंचायत के कल्याणटोला रहिया गांव में गंगा कटाव को रोकने के लिए कार्य आरंभ कर दिया गया है. जिसमें दर्जनों मजदूरों से काम कराया जा रहा है. लेकिन किसी को मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जबकि 1.13 करोड़ की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement