13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी …

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर प्रखंड के खैरा गांव में रुद्र महायज्ञ के समापन पर एक रात शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित की गयी. उसका उद्घाटन थानाध्यक्ष राजेश शरण एवं स्वामी जयदेव जी महाराज ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. रितुराज म्यूजिकल ग्रुप के […]

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर प्रखंड के खैरा गांव में रुद्र महायज्ञ के समापन पर एक रात शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित की गयी. उसका उद्घाटन थानाध्यक्ष राजेश शरण एवं स्वामी जयदेव जी महाराज ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. रितुराज म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत-संगीत और रिकार्डिंग डांस पेश किया. बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने बेहतरीन कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम की शुरुआत पंकज के देश भक्ति गीत के साथ हुआ. जब पंकज ने ‘ नाही बांटे नारियल चुनरी नाही अरहुल फुलवा’ गीत प्रस्तुत किया. जब स्वाति ने ” ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुये है उनकी जरा याद करो कुर्वानी ” पेश किया तो लोगों के आंखों से आंसू निकल पड़े. लोगों को याद सताने लगी कि किस प्रकार हमारे सैनिक भाई सरहद पर दुश्मनों के साथ लड़ने में शहीद हो जाते है. इलाहाबाद से पहुंचे रिंकू दिवाना ने जब ” कर चले हम फिदा जानों तक साथियों ” प्रस्तुत किया तो माहौल एक बार फिर गमगीन हो गया. साई बाबा की महिमा, भगवान भास्कर के तांडव नृत्य कलाकारों ने पेश किया. जबकि सुदाम के चरित्र को भी मंच पर कलाकारों ने बखूबी उतार दिया. जिसके बाद माहौल भक्तिमय हो गया. रितिका एंड ग्रुप द्वारा सामूहिक नृत्य पेश किया गया. जबकि प्रियंका ने डपली वाले डपली बजा गीत पर बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया. उदघोषक पूर्णेंदु शेखर ने हंसी के फहारों से दर्शकों का मन मोह लिया. मौके पर प्रखंड प्रमुख गौरी देवी, मुखिया अनामिका सिन्हा, संजय पटेल सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें