फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : चेक प्रदान करते बीडीओ प्रतिनिधि , जमालपुरवित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान प्रखंड में ओला व अति वृष्टि से रबी तथा गरमा मौसम में फसलों की क्षति को लेकर मंगलवार को किसानों को मुआवजा राशि प्रदान किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने रामनगर तथा रामपुर कलां पंचायत के चिह्नित लगभग आधा दर्जन किसानों को इलेक्टॉनिक माध्यम से मुआवजे की राशि प्रदान की.उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पीडि़त किसानों को 13 हजार पांच सौ रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से राशि का भुगतान किया जाना है. इसे लेकर सरकार अत्यंत ही संवेदनशील है. राशि भुगतान के समय विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था. उनमें जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, रामविलास दिवाकर, राजीव सिंह, मंटू यादव अमित सिंह मुख्य रूप से शामिल थे.————————— डेढ़ सौ हेक्टेयर की फसल प्रभावितजमालपुर : जमालपुर प्रखंड के सभी दस पंचायतों में लगभग डेढ़ सौ हेक्टेयर में लगी फसल बरबाद हुई है. इसके लिये कुल 22 लाख से अधिक की राशि किसानों के बीच वितरित की जायेगी. इस आशय की जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव प्रताप सिंह ने दी.पंचायत क्षति राशिइंदरुख पूर्वी 31 हेक्टेयर 4,19,500इंदरुख प. 18 हेक्टेयर 2,49,750 बांक 25.50 हेक्टेयर 3,40,875 रामनगर 25.125 हेक्टेयर 3,40,728पाटम पूर्वी 18.125 हेक्टेयर 2,44,686पाटम प. 7.5 हेक्टेयर 3,07,126कला रामपुर 17.58 हेक्टेयर 3,06,438
BREAKING NEWS
ओला व अति वृष्टि से पीडि़त किसानों को मिला मुआवजा
फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : चेक प्रदान करते बीडीओ प्रतिनिधि , जमालपुरवित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान प्रखंड में ओला व अति वृष्टि से रबी तथा गरमा मौसम में फसलों की क्षति को लेकर मंगलवार को किसानों को मुआवजा राशि प्रदान किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने रामनगर तथा रामपुर कलां पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement