इस अगलगी में बौकू मंडल, सीको मंडल, लाल मंडल, बहादुर मंडल, राघो मंडल, महेंद्र सिंह, सोलो सिंह, अवध सिंह, व्यास सिंह सहित 150 लोगों के घर जल कर राख हो गया. इस घटना में 20 बकरी एवं 1 बाछी की मौत झुलस कर हो गयी. जबकि एक लाख से अधिक नकद रुपये जल गये. घर में रखे अनाज, वर्तन, जेवरात, कपड़े, चौकी, खटिया सहित सभी समान जल कर स्वाहा हो गया. सीओ अनिता देवी ने बताया कि तत्काल राहत मुहैया करायी गयी है. जबकि सूची तैयार की जा रही है. सरकारी स्तर पर राहत मुहैया कराया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
लेकिन तब तक सभी घर जल गये. सभी घर फूस के थे इसलिए आग आगे बढ़ती चली गयी. तारापुर से प्रतिनधि के अनुसार प्रखंड के अफजलनगर पंचायत के खुदिया गांव में सोमवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान रघु यादव के घर में अगलगी की घटना घटी. जिससे घर में रखा सारा समान जल कर राख हो गया. अगलगी की सूचना पाते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया. जिससे अन्य घरों को जलने से बचाया जा सका. इस घटना में लगभग 80 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान है. पीड़ित रघु यादव ने बताया कि खाना बनाने के दौरान अचानक घर में आग लग गयी. तेज हवा के कारण आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. जिससे घर में रखे कपड़ा व समान जल कर राख हो गये.