फोटो संख्या : 30 फोटो कैप्सन : स्थापना दिवस पर उपस्थित श्रद्धालु प्रतिनिधि , जमालपुर वर्ष 1865 में जमालपुुर के इस्ट कॉलोनी क्षेत्र में स्थापित संत जोसेफ कैथोलिक चर्च का 150 वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर महापूजा-बलिदान का भव्य आयोजन किया गया.इस आयोेजन के यजमान की भूमिका पटना महाधर्म प्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम येशु समाजी ने निभाई. कार्यक्रम की विशेषता रही कि इसमें विभिन्न भाषा में गीत प्रस्तुत किये गये. प्रवेश नृत्य में इसाई धर्म की 70 महिलाओं ने ” प्रभु मेरा चरवाहा ” की प्रस्तुति की. दया-याचना, महिमा गान के बाद पहला तथा दूसरा पाठ किया गया. फिर अनु वाक्य आले लुइया प्रवचन हुआ. बताया गया कि बिहार प्रक्षेत्र के कॉर्डिनल टेलिस फोरपी. टरेप्पो के भाषण को यजमान द्वारा पढ़ कर सुनाया गया. पल्ली पुरोहित फादर नंदू ने क्वायर मास्टर की भूमिका निभाई. उन्होंने बताया कि इस पूरे समारोह में आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस विशेष पूजा सत्र में शिरकत किया. देर संध्या भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी आयोजन करने की बात कही. मौके पर फादर थामस चेरुवल्ली, फादर जोसेफ मरातिलाना, फादर राज, फादर जोरम, फादर ब्रिक्टो, फादर एंथोनी, फादर सुमन तथा फादर प्रदीप सहित अनेकों अन्य फादर तथा स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित थे. इस अवसर पर अनेकों लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भरी किया गया.
संत जोसेफ चर्च ने समारोहपूर्वक मनाया 150 वां स्थापना दिवस
फोटो संख्या : 30 फोटो कैप्सन : स्थापना दिवस पर उपस्थित श्रद्धालु प्रतिनिधि , जमालपुर वर्ष 1865 में जमालपुुर के इस्ट कॉलोनी क्षेत्र में स्थापित संत जोसेफ कैथोलिक चर्च का 150 वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर महापूजा-बलिदान का भव्य आयोजन किया गया.इस आयोेजन के यजमान की भूमिका पटना महाधर्म प्रांत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement