मुंगेर: श्री सत्य साई सेवा संगठन के तत्वावधान में नगर भवन मुंगेर में भगवान श्री सत्य साई बाबा की चौथी पुण्यतिथि को लेकर आराधना महोत्सव के रुप में मनाया गया. उसकी अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार भट्टाचार्य ने की.
ओंकारम्, वेद पाठ एवं साई गायत्री मंत्र के बीच दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. भगवान श्री सत्य साई बाबा के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए तदर्थ जिला व सत्र न्यायाधीश ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान सत्य साई बाबा ने विश्वबंधुत्व की स्थापना के लिए जो कार्य किया वह प्रशंसनीय है.
उन्होंने सभी धर्मो के सम्मान करने की जो बात कही उसे जन्म-जन्मांतर नहीं भुलाया जा सकता है. क्योंकि सारे धर्म मानवता की सेवा करना बताता है. प्रो. आरडी शर्मा ने साई के दिव्य संदेश सत्य, धर्म, शांति, प्रेम व अहिंसा पर प्रकाश डाला. पीके चटर्जी ने कहा कि भगवान साई ने लोगों को सीख दिया वह उसे मानव कल्याण में लगाये. प्रो. अमरेंद्र नारायण ने भगवान श्री सत्य साई बाबा के संदेश मानव सेवी ही माधव सेवा पर प्रकाश डाला. उमाशंकर शर्मा ने कहा कि ईश्वर ने हम सबों को सुंदर शरीर, सुंदर उपयोगी अंग दिये हैं. उससे अच्छे कर्म करे. बच्चों द्वारा कार्यक्रम के दौरान नृत्य प्रस्तुत करे. प्रीति व एकता ने ‘‘ इतनी शक्ति हमे देना दाता ’’ गीत प्रस्तुत किया. मौके पर प्रो देवेंद्र कुमार, अनिल कुमार, सुबोध गुप्ता, डॉ अरुण कुमार सिंह, संजय कुमार उपाध्याय मौजूद थे.