प्रतिनिधि, मुंगेर ऑपरेशन के दौरान दिलावरपुर निवासी जूही खातून की मौत के मामले में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुनील कुमार सिंह एवं डॉ रूपा प्रसाद के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी के मामले को लेकर चिकित्सकों एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा से मिले. चिकित्सकों का कहना था कि इस मामले में पुलिस न्याय संगत कार्रवाई करे और बिना दोष सिद्ध हुए गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए.
एसपी ने चिकित्सकों को भरोसा दिलाया कि कानून के तहत ही काम होगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुंगेर के तत्वावधान में चिकित्सकों का प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिले. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार गुप्ता एवं सचिव डॉ संजीव कुमार कर रहे थे. जबकि प्रतिनिधि मंडल में डॉ राजीव रंजन, डॉ रामप्रीत सिंह, डॉ राकेश कुमार सिन्हा, डॉ फैजउद्दीन सहित अनेक चिकित्सक मौजूद थे.
चिकित्सकों ने कहा कि इस मामले में जो कार्रवाई की गयी है. वह कानून संवत नहीं है. चिकित्सकों का कहना था कि घटना के बाद उपद्रवी तत्वों ने डॉ सुनील सिंह के नर्सिंग होम में भी तोड़-फोड़ की और लाखों की क्षति पहुंचायी है. एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने आश्वासन दिया कि इस मामले में हर पहलू पर गौर किया जा रहा है और अनावश्यक रूप से किसी को परेशान नहीं किया जायेगा. इधर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुंगेर की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार की रात बुलायी गयी है. जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी.