17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाय : संजय

फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह को सम्मानित करते वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, मुंगेर/ जमालपुरनगर निकाय के वार्ड पार्षदों के मान-सम्मान एवं अधिकार के लिए मैंने लड़ाई लड़ी है और उसी का परिणाम है कि आज साढ़े सात लाख रुपये तक की लागत वाली योजनाओं का बगैर निविदा के ही काम […]

फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह को सम्मानित करते वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, मुंगेर/ जमालपुरनगर निकाय के वार्ड पार्षदों के मान-सम्मान एवं अधिकार के लिए मैंने लड़ाई लड़ी है और उसी का परिणाम है कि आज साढ़े सात लाख रुपये तक की लागत वाली योजनाओं का बगैर निविदा के ही काम कराया जा रहा. ये बातें विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह ने शनिवार को मुंगेर एवं जमालपुर में वार्ड पार्षदों को सम्मानित करने के बाद कही. मुंगेर के बेलन बाजार स्थित सामुदायिक भवन में एक समारोह आयोजित किया गया. उसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद रामानंद प्रसाद ने की. मौके पर मेयर कुमकुम देवी सहित वार्ड पार्षद सुजीत पोद्दार, राजू ठाकुर, गोविंद मंडल, सुनील राय, फैसल अहमद रूमी, रीता कुमारी, मो. शाकिब को विधान पार्षद ने शॉल देकर सम्मानित किया. इधर जमालपुर के स्टेशन रोड में भी एक समारोह आयोजित कर वार्ड पार्षदों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर संजय प्रसाद ने कहा कि तारापुर सहित जिले का दक्षिणी क्षेत्र में बारिश और आंधी ने किसानों का हाल चौपट कर दिया है. किसानों की जमा पूंजी बर्बाद हो चुका है तथा उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. अत: क्षेत्र को आपदा ग्रस्त घोषित किया जाये. मौके पर राजद के जिला महासचिव कन्हैया सिंह, मंटू यादव नरेश प्रसाद सिंह यादव, जदयू के विपिन सिंह, अनिल कुमार यादव तथा सम्मानित होने वाले वार्ड पार्षद शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें