23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालियावाला कांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मुंगेर: जिला सामाजिक उत्थान मंच की ओर से सोमवार को नौवागढ़ी उच्च विद्यालय के प्रांगण में जालियावाला कांड दिवस के मौके पर गुमनाम शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही इस मौके पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व रोजगार विषय पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता समाजसेवी मदन दास ने की. […]

मुंगेर: जिला सामाजिक उत्थान मंच की ओर से सोमवार को नौवागढ़ी उच्च विद्यालय के प्रांगण में जालियावाला कांड दिवस के मौके पर गुमनाम शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही इस मौके पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व रोजगार विषय पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता समाजसेवी मदन दास ने की.

कार्यक्रम स्थल पर बने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद गीतकार नित्यानंद मंडल ने शहीदों के याद में देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया. शिक्षक रामविलास ने कहा कि आजाद देश के हम गुलाम नागरिक हैं. आजादी का फल मुट्ठी भर लोग खा रहे हैं. एआइवाइएफ के विजय मंडल ने कहा कि भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, सुखदेव, अस्फाक उल्लाह खां, खुदीराम बोस भारत के अमर दीप हैं.

इनके विचारों के प्रकाश से ही अवाम में खुशहाली आ सकती है. आजादी के 68 वर्ष बाद भी आधी आबादी भुखमरी के शिकार हैं. सरकारी नौकरी नहीं मिल रही तो लोग स्वरोजगार भी नहीं कर पा रहे. भ्रष्टाचार का बोलबाला है तो सरकार कॉरपोरेट घरानों को मदद करने में लगी है. इस मौके पर रामस्वरूप मंडल, ओमप्रकाश, रामविलास तांती, एनुल हक, नागेश्वर नागमणि, रामोतार मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें