कार्यक्रम स्थल पर बने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद गीतकार नित्यानंद मंडल ने शहीदों के याद में देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया. शिक्षक रामविलास ने कहा कि आजाद देश के हम गुलाम नागरिक हैं. आजादी का फल मुट्ठी भर लोग खा रहे हैं. एआइवाइएफ के विजय मंडल ने कहा कि भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, सुखदेव, अस्फाक उल्लाह खां, खुदीराम बोस भारत के अमर दीप हैं.
इनके विचारों के प्रकाश से ही अवाम में खुशहाली आ सकती है. आजादी के 68 वर्ष बाद भी आधी आबादी भुखमरी के शिकार हैं. सरकारी नौकरी नहीं मिल रही तो लोग स्वरोजगार भी नहीं कर पा रहे. भ्रष्टाचार का बोलबाला है तो सरकार कॉरपोरेट घरानों को मदद करने में लगी है. इस मौके पर रामस्वरूप मंडल, ओमप्रकाश, रामविलास तांती, एनुल हक, नागेश्वर नागमणि, रामोतार मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे.