प्रतिनिधि , तारापुरमौसम लगातार इन दिनों कहर बन कर किसानों पर गिर रही है. मंगलवार को भी ओलावृष्टि के रूप में कहर बरपा और किसानों को परेशान कर दिया. खेतों में लगे फसल देख कर किसान के आंखों से आंसू निकल आये. मंगलवार को लगभग 3 बजे अपराह्न में तारापुर क्षेत्र के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि के कारण जहां सड़कों पर एकाएक वाहनों की रफ्तार रुक गयी. वहीं कई वाहनों के शीशे टूट गये. जबकि खेतों में लगे गेहूं एवं दलहन फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. धौनी गांव के किसान शंभु शरण चौधरी, संजय चौधरी, अनुज चौधरी, राजेश चौधरी ने बताया कि ओलावृष्टि होने से गेहूं की बाली पुरी तरह पौधे से झड़ कर बरबाद हो चुका है. फसल भी खेत में गिर गया. जबकि दलहन फसल पुरी तरह बरबाद हो गया. खलिहान में दमाही के लिए रखे गेहूं एवं फसल को काफी नुकसान पहुंचा. किसानों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि बारिश और ओलावृष्टि से पीडि़त किसानों को फसल मुआवजा की भरपाई की जाय.
ओलावृष्टि से फसल का भारी नुकसान, किसान परेशान
प्रतिनिधि , तारापुरमौसम लगातार इन दिनों कहर बन कर किसानों पर गिर रही है. मंगलवार को भी ओलावृष्टि के रूप में कहर बरपा और किसानों को परेशान कर दिया. खेतों में लगे फसल देख कर किसान के आंखों से आंसू निकल आये. मंगलवार को लगभग 3 बजे अपराह्न में तारापुर क्षेत्र के कई इलाकों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement