बरियारपुर : बरियारपुर ब्रह्मस्थान काली स्थान स्थित दिनेश सहनी के किराना दुकान में रविवार की देर शाम अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर जहां उसके साथ मारपीट की गयी, वहीं भागने के क्रम में 6-7 राउंट गोली भी फायर किया. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को काली स्थान के समीप जाम कर दिया. जिसके कारण यातायात व्यवस्था ठप हो गयी. प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार की शाम दिनेश सहनी अपने दुकान पर बैठा हुआ था.
उसी समय चार-पांच की संख्या में लोग अपराधी दुकान में घुस आये और लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे. जिसका दुकानदार ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की. भागने के क्रम में अपराधियों ने कई 6-7 चक्र गोलियां भी चलायी. गोलीबारी के बाद स्थानीय लोग वहां जुटे. जिसके बाद लोगों में अपराधियों के प्रति गुस्सा हुआ. लोगों ने सड़क जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था.