मुंगेर : मुंगेर में लगातार हो रही भाजपा नेताओं की हत्या के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को बिहार विधानसभा में कार्य स्थगन लाया जायेगा. ये बातें बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल भाजपा के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने मुंगेर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि एक षड़यंत्र के तहत लगातार मुंगेर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है और पूरे समाज में दहशत का माहौल कायम हो गया है. इस मुद्दे को लेकर भाजपा विधायक प्रेमरंजन पटेल द्वारा विधानसभा में कार्य स्थगन लाया जायेगा. यदि सरकार इस मामले पर गंभीर चर्चा के लिए तैयार नहीं हुई तो भाजपा विधानसभा को बाधित करेगी.
उन्होंने कहा कि राज्य सत्ता के इशारे पर लगातार बिहार में भाजपाइयों की हत्या हो रही है. एक ओर सीवान में भाजपा नेता श्रीकांत भारती की हत्या से पार्टी उभर भी नहीं पायी थी कि दूसरी ओर मुंगेर में तो जैसे भाजपाइयों का सीरियल मर्डर प्रारंभ हो गया है. पहले पंकज वर्मा और फिर उत्तम शर्मा की हत्या से पार्टी मर्माहत है. बिहार आज पूरी तरह जंगल राज-2 की ओर मूव कर चुका है.