21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनौती के बाद भी घटना को रोकने में पुलिस अक्षम : मेहता

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते प्रदेश अध्यक्ष प्रगति मेहता प्रतिनिधि , मुंगेरजनवरी से मार्च तक कासिम बाजार थाना क्षेत्र में तीन बेगुनाह की हत्या ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है. बावजूद पुलिस हत्याओं के सिलसिला को रोकने में विफल रही है. ये बातें राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश […]

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते प्रदेश अध्यक्ष प्रगति मेहता प्रतिनिधि , मुंगेरजनवरी से मार्च तक कासिम बाजार थाना क्षेत्र में तीन बेगुनाह की हत्या ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है. बावजूद पुलिस हत्याओं के सिलसिला को रोकने में विफल रही है. ये बातें राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रगति मेहता ने मुंगेर में पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने धरहरा एवं जमालपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों का दौरा किया. जबकि सदर प्रखंड के मिर्जापुर बरदह गांव में आयोजित इज्तमा कार्यक्रम में शामिल हुए. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मकससपुर में वर्चस्व की लड़ाई में तीन निर्दोष लोगों की हत्या पर निंदा जताया. उन्होंने सरकार से मांग किया कि सभी मारे गये निर्दोष लोगों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपया मुआवजा एवं जनवितरण प्रणाली की दुकान आवंटित किया जाय. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर वे खुद लालू प्रसाद एवं नीतीश कुमार से मिलकर मामले की जानकारी देंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, उपाध्यक्ष प्रो. शब्बीर हसन एवं युगल किशोर राय, आदर्श कुमार राजा, शिशिर कुमार लालू, सुनील राय, संजय सिंह मुन्ना, बबीता भारती मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें