प्रतिनिधि , मुंगेर विश्वविख्यात प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक कड़ी को जोड़ते हुए नवस्थापित इस विश्वविद्यालय के शिक्षक व छात्र तीन दिवसीय दौरा पर रविवार को मुंगेर पहुंच रहे हैं. वे मुंगेर के ऐतिहासिक धरोहरों के संबंध में विशेष जानकारी प्राप्त करेंगे. यह जानकारी वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखरम ने दी. उन्होंने बताया कि नालंदा विश्वविद्यालय के एक सत्र में आठ महीने विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ाई करना पड़ता है. जबकि चार माह विश्वविद्यालय परिसर से बाहर जाकर अध्ययन और अनुसंधान का प्रावधान है. अपनी प्रथम यात्रा में विश्वविद्यालय ने मुंगेर के ऐतिहासिक, पुरातात्विक, पर्यटक स्थल, सांस्कृतिक स्थल तथा मुंगेर के पर्यावरण को लक्ष्य बनाया है. मुंगेर को ही केंद्रित कर भागलपुर का भी अध्ययन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि दल के सदस्य मुंगेर किला, सीताकुंड, गंगा नदी, पीर पहाड़, चंडिका स्थान, श्रीकृष्ण सेवा सदन, आरडी एंड डीजे कॉलेज सहित अनेक धरोहरों का अध्ययन करेंगी. यह टीम 31 मार्च को प्रमंडलीय आयुक्त सुनील कुमार सिंह से उनके कार्यालय में मुंगेर के संदर्भ में विचार विमर्श करेगी. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की टीम में प्रो. मुरारी झा, प्रो श्रवण मुखर्जी एवं पांच छात्र शामिल है. जिनके आवासन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी है.
नालंदा विश्वविद्यालय के छात्र आज मुंगेर में, जानेंगे इतिहास
प्रतिनिधि , मुंगेर विश्वविख्यात प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक कड़ी को जोड़ते हुए नवस्थापित इस विश्वविद्यालय के शिक्षक व छात्र तीन दिवसीय दौरा पर रविवार को मुंगेर पहुंच रहे हैं. वे मुंगेर के ऐतिहासिक धरोहरों के संबंध में विशेष जानकारी प्राप्त करेंगे. यह जानकारी वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखरम ने दी. उन्होंने बताया कि नालंदा विश्वविद्यालय के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement