14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणकारियों की चपेट में संग्रामपुर बाजार

संग्रामपुर: अतिक्रमणकारियों के कारण संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय के सामने, अस्पताल चौक, संपूर्ण बाजार क्षेत्र में यातायात एक जटिल समस्या बन गयी है. अकसर अस्पताल चौक, बिहार ग्रामीण बैंक, यूको बैंक, महावीर स्थान चौक, हाट रोड, मौनी मंदिर सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में वाहन लेकर गुजरने वालों के लिए जगह-जगह घंटों […]

संग्रामपुर: अतिक्रमणकारियों के कारण संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय के सामने, अस्पताल चौक, संपूर्ण बाजार क्षेत्र में यातायात एक जटिल समस्या बन गयी है. अकसर अस्पताल चौक, बिहार ग्रामीण बैंक, यूको बैंक, महावीर स्थान चौक, हाट रोड, मौनी मंदिर सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में वाहन लेकर गुजरने वालों के लिए जगह-जगह घंटों इंतजार करना पड़ता है. ज्ञातव्य हो कि बरियारपुर, कल्याणपुर दोनों पुलों से भारी वाहनों के जाने पर रोक लगने के बाद से प्राय: सभी मालवाहक एवं यात्री वाहन इसी संग्रामपुर अस्पताल चौक होकर गुजरते हैं.

अस्पताल चौक के पास सड़क किनारे दोनों ओर गुमटी लगने से सड़क छोटी हो गयी है. जिससे एक बड़ी वाहन के किसी तरह फंसने पर घंटों वाहन का जाम लग जाता है. यूको बैंक एवं बिहार ग्रामीण बैंक के पास सड़क पर दो पहिया वाहनों के खड़े कर देने से सड़क अवरुद्ध हो जाता है. महावीर स्थान चौराहा एवं हाट जाने वाले सड़क पर ठेला-रिक्शा एवं सब्जी-फल बेचने वाले बीच सड़क पर ही अपना धंधा करते हैं. स्थायी दुकानदार भी कोई कम नहीं.

वे दुकान के बाहर 2-4 हाथ कब्जा कर समानों को सजाना अपना अधिकार मान बैठे हैं. यानी हर कोई अपनी मर्जी से काम कर रहा है. जिस कारण यातायात के लिए बनी सड़कें अतिक्रमणकारियों के कब्जे में समा गयी है. मनोज कुमार भगत, सुनील कुमार भगत, सुधांशु कुमार ने बताया कि बाजार के अधिकांश लोग इस बात से परिचित हैं. परंतु बाहर से आने-जाने वाले लोगों को समस्या से जूझना पड़ता है. इस तरह की सड़कों के अतिक्रमण को आसानी से मुक्त कराया जा सकता है. परंतु इस दिशा में प्रशासन द्वारा कभी कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. इन दिनों दर्जनों छोटे-छोटे सवारी वाहन एवं जुगाड़ गाड़ी के कारण समस्या और भी जटिल हो गयी है. समय रहते अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो भावी पीढ़ी को नई सड़क व्यवस्था तलाशनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें