मुंगेर: हिंदुस्तानी अवाम मोरचा का गरीब स्वाभिमान रैली सोमवार को नगर भवन में आयोजित की जायेगी. जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित उनके सहयोगी आधे दर्जन पूर्व मंत्री भाग लेंगे. कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. शहर के दर्जनों स्थानों पर तोरणद्वार बनाये गये हैं.
जबकि बैनर और पोस्टर जगह-जगह लगाये गये हैं. मुख्य समारोह स्थल नगर भवन को कार्यक्रम के लिए दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
मोरचा के संयोजक सुबोध वर्मा के नेतृत्व में तोरणद्वार और पोस्टर लगाये गये हैं. वाहन से माइकिंग कर लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. विदित हो कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी राज्य के विभिन्न प्रमंडलों में गरीब स्वाभिमान रैली के माध्यम से लोगों को नीतीश कुमार के कार्यकलापों को बता रहे हैं और गरीबों के स्वाभिमान को जगाने में लगे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को मुंगेर नगर भवन में गरीब स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें उनके मंत्रिमंडल सहयोगी रहे राज्य के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, महाचंद्र प्रसाद सिंह, नीतीश मिश्र, वृषण पटेल, भीम सिंह, शकुनी चौधरी, सम्राट चौधरी सहित अन्य नेता शिरकत करेंगे.