फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : विरोध में नारे लगाती वार्ड 6 की महिलाएं प्रतिनिधि , जमालपुर नगर परिषद जमालपुर के वार्ड संख्या छह के मूढ़ी गली की महिलाओं का सब्र की सीमा अंतत: रविवार को टूट गई और उन्होंने नगर परिषद के विरुद्ध में जम कर नारेबाजी की. स्थानीय महिलाओं में इस बात का आक्रोश था कि उनकी गली में बीते छठ पूजा के बाद से अबतक गलियों की सफाई नहीं की गई है. महिलाओं का कहना था कि अन्य वार्डों के निवासियों की तरह ही उनके मकानों का टैक्स भी नगर परिषद को भुगतान किया जाता है. बावजूद इसके मूढ़ी गली में सफाई के नाम पर भेदभाव किया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि नगर परिषद प्रशासन उस वार्ड के निवासियों के प्रति उदासीन बना हुआ है. इसका पुख्ता प्रमाण है कि टेढ़ी गली में लगाया गया सोलर लाइट पिछले चार वर्षों से खराब पड़ा हुआ है. कई बार नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा इसकी जांच की गई, परंतु कोई परिणाम नहीं निकला. महिलाओं में शामिल दीपा देवी, माधुरी देवी, गीता देवी, शोभा देवी, कौशल्या देवी तथा यशोदा देवी ने बताया कि इस गली में वर्ष 2011 में एक चापाकल लगाया गया था, जो मात्र एक साल ही ढंग से चल पाया, परंतु इसके बाद प्रत्येक गरमी के मौसम में इस चापाकल से गंदा और कीचड़ युक्त पानी निकलने लगता है, जिसकी सूचना देने केक बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर गली में सफाई कराने की मांग की तथा कहा कि नाले में व्याप्त गंदगी के कारण मच्छर जनित बीमारियों की संभावना से गली वासी खौफजदा हैं. मौके पर बेबी देवी, मंजू देवी, अनिता देवी, वीणा देवी एवं सुनीता देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी.
BREAKING NEWS
छह के बाद नहीं हुई है मूढ़ी गली में नालों की सफाई
फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : विरोध में नारे लगाती वार्ड 6 की महिलाएं प्रतिनिधि , जमालपुर नगर परिषद जमालपुर के वार्ड संख्या छह के मूढ़ी गली की महिलाओं का सब्र की सीमा अंतत: रविवार को टूट गई और उन्होंने नगर परिषद के विरुद्ध में जम कर नारेबाजी की. स्थानीय महिलाओं में इस बात का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement