17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

38 घर जले, 28 लाख की संपत्ति राख

मुंगेर : सदर प्रखंड के टीकारामपुर भेलवा गांव व चंडी महतो टोला में गुरुवार को भीषण अगलगी में 38 घर जल कर राख हो गये. घटना में एक बकरी की झुलसने से मौत हो गयी, जबकि दोनों जगहों पर 28 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. भेलवा गांव […]

मुंगेर : सदर प्रखंड के टीकारामपुर भेलवा गांव व चंडी महतो टोला में गुरुवार को भीषण अगलगी में 38 घर जल कर राख हो गये. घटना में एक बकरी की झुलसने से मौत हो गयी, जबकि दोनों जगहों पर 28 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. भेलवा गांव में 32 व चंडी महतो टोला में छह घर जले, जिसमें क्रमश: 25 व तीन लाख की संपत्ति की क्षति हुई. गुरुवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान आग लग गयी व देखते ही देखते आग ने घरों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सभी घर फूस से बने हुए थे.

इनके जले घर : आग लगने से भेलवा गांव में शंभु पासवान, शैंटू पासवान, गरीब पासवान, दुलारचंद्र पासवान, टूटू पासवान, ललन पासवान, सरदार पासवान अजीत पासवान, अजीत पासवान, प्रकाश पासवान, सनोज पासवान, अनोज, टूनटून, साजन, सागर, दु:खा, सादो , मुरारी, सिको, पंकज, पिंटू, नितेश, विकास, प्रभात, धीरज, प्रभात, प्रियांशु, अंकुश पासवान, सिरमन पासवान, पवन पासवान, झाखों मंडल, पोला पासवान का घर जल कर राख हो गया. चंडी महतो टोला में कैलाश महतो, धीरो महतो, राजो महतो, सीताराम शर्मा, उमेश शर्मा व गोपाल शर्मा के घर जल गये. घटना की सूचना मिलते ही जदयू नेता देव कुमार, जावेद व अमित कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. एसडीओ, बीडीओ को घटना की जानकारी दी गयी है.

बकरी, नगदी व जेवरात भी जले

इस अगिAकांड में ललन पासवान के बकरी की झुलसने से मौत हो गयी. प्रकाश पासवान ने घर में बेटी की शादी के लिए 20 हजार रुपये नगद व 30 भर चांदी के जेवरात रखे थे, जो जल कर स्वाहा हो गयी. सरदार पासवान के 10 हजार रुपये, 7 भर चांदी के जेवरात जल गया.

मिले अविलंब सहायता

घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व रालोसपा के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह भेलवा गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सामग्री दिया जाय. साथ ही इंदिरा आवास दिया जाय. जिन्हें इंदिरा आवास दिया गया है और दूसरी किस्त की राशि नहीं मिली है. उसे राशि उपलब्ध कराया जाय.

कैसे होगी बेटी की शादी

चंडी महतो टोला के ग्रामीणों का कहना था कि कैलाश महतो के घर से ही हर वर्ष आग लगती है. कई बार गांव वालों ने उसे समझाया भी, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं है. कैलाश के प्रति गांव वालों में आक्रोश व्याप्त है. यूं तो अगलगी के शिकार हुए लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. लेकिन उमेश का परिवार बिलख रहा था. उसने बताया कि बेटी की शादी लखीसराय में तय की थी. शादी की तैयारी की गयी थी. सब कुछ आग ने छीन लिया. अब बेटी की शादी कैसे होगी भगवान ही मालिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें