जमालपुर : जमालपुर-किऊल-भागलपुर रेल खंड पर चलने वाले अधिकांश ट्रेनों का परिचालन लगातार विलंब से हो रही है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. प्राप्त समाचार के अनुसार आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन विलंब से हो रहा है. सभी ट्रेनें 5 से 6 घंटे विलंब से चल रही है.
ट्रेनों की धीमी रफ्तार की बात करे तो गरीब रथ 14 से 15 घंटे विलंब से चल रही है. जबकि ब्रह्मपुत्र मेल 8 घंटा, विक्रमशिला 5 घंटे, हावड़ा-जमालपुर 1 घंटे, सियालदह -वाराणसी एक्सप्रेस 1 घंटा, फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटा विलंब से चल रही है. लगातार ट्रेनों की धीमी रफ्तार से रेल पर जहां बुरा असर देखा जा रहा है तो वहीं यात्रियों में काफी असंतोष है. क्योंकि ट्रेनों के विलंब से परिचालन होने से यात्रियों को कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पर रहा है.