फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : गोला रोड में लगे जाम में फंसे वाहन व राहगीर प्रतिनिधि , मुंगेर मुंगेर शहर में जाम की समस्या आम हो गयी है और प्रतिदिन घंटों लोगों को इससे रू-ब-रू होना पड़ रहा है. शुक्रवार को जाम का हाल यह था कि भगत सिंह चौक से कौड़ा मैदान पथ में घंटों जाम लगा रहा. इस जाम में मुंगेर के एएसपी संजय कुमार सिंह भी फंस गये. उनकी गाड़ी भी काफी मशक्कत के बाद जाम से निकाला जा सका. इंटरमीडिएट परीक्षा की पहली पाली खत्म होते ही सड़कों पर भारी संख्या में वाहन दौड़ने लगी. जितने वाहन जमालपुर की ओर से मुंगेर आ रहे थे उनसे अधिक कई वाहन मुंगेर से जमालपुर की ओर जा रहे थे. दोनों ओर से वाहनों का रैला और बीच में अपनी पंक्ति तोड़ कर दो-चार वाहन आगे निकलने की जुगत में दूसरी पंक्ति में घुस गये. बस होना क्या था, भयानक जाम लग गयी. सरस्वती विद्या मंदिर से लेकर विजय सिनेमा हॉल तक दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वाहनों का आगे निकलना तो दूर की बात पैदल चलने वाले राहगीर भी टस से मस नहीं हो पा रहे थे. इसी जाम में दुर्भाग्य से एएसपी संजय कुमार सिंह भी फंसे हुए थे. उन्हें अपनी गाड़ी न आगे निकलवाने में बन रहा था और न ही पीछे करने में ही. जाम की स्थिति लगभग आधे घंटे तक बरकरार रही. बाद में पुलिस जवानों के हस्तक्षेप से जाम हटाया गया.
BREAKING NEWS
जाम है आम तो एएसपी क्यों परेशान
फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : गोला रोड में लगे जाम में फंसे वाहन व राहगीर प्रतिनिधि , मुंगेर मुंगेर शहर में जाम की समस्या आम हो गयी है और प्रतिदिन घंटों लोगों को इससे रू-ब-रू होना पड़ रहा है. शुक्रवार को जाम का हाल यह था कि भगत सिंह चौक से कौड़ा मैदान पथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement