फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : लोको डब्लूडीपी 4 डी ट्रायल के लिए रवाना. प्रतिनिधि, जमालपुर भारतीय रेल के सबसे शक्तिशाली लोको डब्लूडीपी 4 डी को ट्रायल के रुप में गुरुवार को जमालपुर मॉडल रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया. जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में इस इंजन को लगाया गया है. ट्रायल के बाद अन्य ट्रेनों में इस इंजन का इस्तेमाल करने की योजना है. शक्तिशाली लोको को ट्रायल के रुप में जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस श्रमिक ट्रेन डीएमयू में लगाया गया है. जिससे लोको की क्षमता को आंका जा सकेगा. वैसे 120 से 150 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाले अत्याधुनिक लोको का डिजाइनिंग काफी आकर्षक बनाया गया है. जिसे देखने से प्रतीत होता है कि यह चायना, जापान एवं ब्रिटेन मॉडल का लोको हो. यही वजह है कि लोको देखने के लिए मॉडल स्टेशन सहित जहां-तहां ट्रेन का ठहराव हुआ, वहां रेल यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. डीआरएम राजेश अरगल ने इस शक्तिशाली लोको के बारे में बताया कि यह काफी हाई स्पीड लोको है जो भारतीय रेल का सबसे नया मॉडल माना गया है. वैसे लोको की स्पीड बरकरार रहे. इसके लिए रेल पटरी लोको का भी मरम्मत किया जाना है.
शक्तिशाली लोको डब्लूडीपी 4 डी ट्रायल के लिए रवाना
फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : लोको डब्लूडीपी 4 डी ट्रायल के लिए रवाना. प्रतिनिधि, जमालपुर भारतीय रेल के सबसे शक्तिशाली लोको डब्लूडीपी 4 डी को ट्रायल के रुप में गुरुवार को जमालपुर मॉडल रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया. जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में इस इंजन को लगाया गया है. ट्रायल के बाद अन्य ट्रेनों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement