पांच दिनों तक चलने वाले इस अभियान के पहले दिन बुधवार को मुंगेर क्षेत्र में पुलिस को उपलब्धि भी मिली और एक हार्डकोर नक्सली सहित विस्फोटक डिवाइस बरामद किये गये.
खड़गपुर से लेकर लक्ष्मीपुर व जमुई के जंगल तथा लखीसराय के कजरा, चानन एवं श्रृंगी ऋषि क्षेत्र में सीआरपीएफ, एसटीएफ एवं पुलिस ने बुधवार से संयुक्त छापेमारी अभियान प्रारंभ किया. मुंगेर के पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि पांच दिनों तक अर्धसैनिक बल व पुलिस बल भीमबांध क्षेत्र से लेकर इससे जुड़े क्षेत्रों में गहन रूप से सर्च अभियान चलायेगी और माओवादियों के हर ठिकाने को ध्वस्त किया जायेगा.
इस अभियान में अर्धसैनिक बलों के कुल 15 कंपनी लगाये गये हैं जो पूरे इलाके में नक्सलियों के हर ठिकानों को चिह्न्ति कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करेगी. पांच दिनों तक सभी जवान भीमबांध प्रक्षेत्र में ही रहेंगे. मुंगेर क्षेत्र से सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रदीप कुमार व एएसपी अभियान नवीन कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई प्रारंभ की गयी है. पैसरा, कंदनी सहित नक्सलियों के अन्य ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जहां एक माओवादी को गिरफ्तार किया गया. वहीं नक्सलियों का इलाज करने वाले एक चिकित्सक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिससे गहन पूछताछ की जा रही. एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जंगली क्षेत्र में नक्सलियों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने में यह चिकित्सक उसे मदद करता रहा है. माना जा रहा है कि पांच दिनों तक चलने वाले इस अभियान में पुलिस को सफलता मिलेगी.