14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार जन्मजात गूंगे भाई-बहनों की देखरेख कर रही सुनीता

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का मिला लाभ फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : अपने गूंगे भाई-बहनों संग सुनीता प्रतिनिधि , जमालपुरएक ही परिवार के छह भाई-बहनों में से चार जन्मजात गूंगा व बहरा है, जिसकी देख-रेख बड़ी बहन सुनीता कर रही है. यह परिवार रामपुर रेलवे कॉलोनी के एक क्वार्टर में रहता है, जो अस्थायी […]

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का मिला लाभ फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : अपने गूंगे भाई-बहनों संग सुनीता प्रतिनिधि , जमालपुरएक ही परिवार के छह भाई-बहनों में से चार जन्मजात गूंगा व बहरा है, जिसकी देख-रेख बड़ी बहन सुनीता कर रही है. यह परिवार रामपुर रेलवे कॉलोनी के एक क्वार्टर में रहता है, जो अस्थायी रूप से उसके मुंह बोले रेलकर्मी चाचा के रहमो-करम पर उन्हें मिला हुआ है. बुधवार को ये सभी भाई बहन इस्ट कॉलोनी में साईं मंदिर पहुंचे हुए थे. जहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभुकों को पेंशन मद की राशि का चेक वितरण किया गया.सुनीता देवी ( 40 वर्ष ) ने बताया कि सभी 6 भाई बहनों में वह सबसे बड़ी है. इन भाई बहनों में वह और उससे छोटी बहन अनिता देवी (32 वर्ष) ही सामान्य रूप से बोल और सुन सकती है. जबकि अनिता से छोटी बहन बेबी कुमारी (30 वर्ष), किरण कुमारी (28 वर्ष) तथा दो भाई क्रमश: रविशंकर (26 वर्ष) एवं शशि शंकर (24 वर्ष) जन्म से ही गूंगा व बहरा है. उसने बताया कि उनके पिता सीताराम गुप्ता मजदूरी करते थे जिनकी मृत्यु वर्ष 2003 में हो गई. उससे पहले ही वर्ष 2000 में ही उसकी माता मालती देवी स्वर्ग सिधार चुकी थी. इस बीच उसकी शादी बरियारपुर के बसाही पुल निवासी गोपाल प्रसाद के साथ उसके माता-पिता द्वारा ही कर दी गई थी. उसे दो पुत्र व एक पुत्री है, जिसे वह पढा-लिखा रही है. किंतु वह कोई भी भाई या बहन एक क्लास भी पढी लिखी नहीं है. अभी वह सिलाई-कढाई का केंद्र चला कर परिवार का मैके में ही रह कर परवरिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें