जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण संग्रामपुर . बुधवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने संग्रामपुर प्रखंड, अंचल कार्यालय के साथ-साथ एसएफसी गोदाम एवं पैक्स का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर नवीन कुमार, डीएसपी तारापुर राजवंश सिंह, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार शामिल थे. जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम प्रखंड एवं अंचल कार्यालय की उपस्थिति पंजी की जांच की. इसके बाद अंचल कार्यालय में अद्यतन कार्य प्रगति का भी अवलोकन किया. किसानों के धान अधिप्राप्ति में एसएफसी जिला प्रबंधक को सीधे मीलर द्वारा धान यथाशीघ्र उठाव करने का निर्देश दिया. गोदाम में किसानों द्वारा दिये गये धान के नमी का भौतिक सत्यापन भी उन्होंने कराया. जिलाधिकारी ने बीडीओ एवं सीओ को इंदिरा आवास, दाखिल खारिज एवं अन्य कार्यों की सूचना सूचनापट्ट पर प्रतिदिन लगाने का निर्देश दिया. बैंकर्स कमेटी की बैठक संग्रामपुर . प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बुधवार को ब्लॉक लेबल बैंकर्स कमेटी की बैठक बीडीओ प्रीतम आनंद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक केके सहगल, स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक मुरारी मोहन वर्मा, यूको बैंक शाखा प्रबंधक किशोरी राम सहित अन्य बैंकों के प्रबंधक व कर्मी मौजूद थे. एलडीएम ने बैंकों की अंतरिम समस्या पर विचार किया. साथ ही प्रधानमंत्री इंप्लायमेंट जेनरेसन प्रोग्राम में तेजी लाने का निर्देश दिया. ताकि केंद्र सरकार की योजना से युवकों को रोजगार उपलब्ध करा कर सरकार द्वारा निर्धारित अनुदान राशि को उपलब्ध कराया जा सके. केसीसी योजना को तेज करने एवं प्रत्येक बुधवार को केसीसी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
19.संग्रामपुर की खबरें :-
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण संग्रामपुर . बुधवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने संग्रामपुर प्रखंड, अंचल कार्यालय के साथ-साथ एसएफसी गोदाम एवं पैक्स का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर नवीन कुमार, डीएसपी तारापुर राजवंश सिंह, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार शामिल थे. जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम प्रखंड एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement