प्रतिनिधि , तारापुर जिला पार्षद सह जिला शिक्षा समिति के सदस्य निरंजन कुमार मिश्रा ने प्रखंड के मध्य विद्यालय कसबा, माणिकपुर, विषय, नारायणपुर, जलालाबाद एवं कस्तूरबा विद्यालय असरगंज का औचक निरीक्षण किया. जहां छात्रवृत्ति, पोशाक राशि में अनियमितता पायी गयी. 12:45 बजे मध्य विद्यालय कसबा माणिकपुर पहुंचे. जहां भोजन में दाल के बदले पीला पानी देख कर प्रधानाध्यापक पर बिफर पड़े. वहीं वर्ग 1-8 तक के कुल 277 बच्चों की उपस्थिति बनी हुई थी. लेकिन मात्र 65 बच्चे ही उपस्थित थे. मध्याह्न भोजन पंजी भी अपटूडेट नहीं था. इसके बाद मध्य विद्यालय विषय-1 पहुंचे. विद्यालय में प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले. उपस्थिति पंजी में वर्ग 1-8 तक के 131 बच्चों की उपस्थिति बनायी गयी थी. लेकिन 46 बच्चे ही उपस्थित थे. जबकि मध्याह्न भोजन बंद पाया गया. वहीं मध्य विद्यालय विषय-2 पहुंचे तो बच्चों की उपस्थिति नगण्य पायी गयी. मात्र 37 बच्चे ही उपस्थित थे. एक शिक्षक रौशन कुमार मंडल एक कमरे में सभी बच्चे को पढ़ा रहे थे. शिक्षक करुणा आकस्मिक अवकाश एवं अमित कुमार बगैर सूचना के अनुपस्थित थे. 2:10 बजे मध्य विद्यालय नारायणपुर पहुंचे तो वहां लंच के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गयी थी. वहीं रंजन कुमार चौधरी एवं कुमारी निशा उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कर विद्यालय में नहीं थी. प्रधानाध्यापक के साथ शिक्षक नीरज कुमार भी विद्यालय में मौजूद नहीं थे. इसी विद्यालय में अवस्थित कस्तूरबा विद्यालय का भी निरीक्षण किया. जहां लेखापाल मुकेश कुमार अनुपस्थित थे. नामांकित 100 बच्चों में 44 बच्चे ही उपस्थित थे. जिला परिषद सदस्य निरंजन मिश्रा ने विद्यालय की अनियमितता को लेकर विभागीय पदाधिकारी कार्रवाई के लिए अनुशंसा की है.
विद्यालय निरीक्षण में प्रधानाध्यापक व शिक्षक गायब
प्रतिनिधि , तारापुर जिला पार्षद सह जिला शिक्षा समिति के सदस्य निरंजन कुमार मिश्रा ने प्रखंड के मध्य विद्यालय कसबा, माणिकपुर, विषय, नारायणपुर, जलालाबाद एवं कस्तूरबा विद्यालय असरगंज का औचक निरीक्षण किया. जहां छात्रवृत्ति, पोशाक राशि में अनियमितता पायी गयी. 12:45 बजे मध्य विद्यालय कसबा माणिकपुर पहुंचे. जहां भोजन में दाल के बदले पीला पानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement