मुंगेर: महाशिवरात्रि का पर्व मंगलवार को मनाया जायेगा. इस महापर्व को लेकर जहां शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा गया है. वहीं बाबा भोले के विवाह की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. मंगलवार को बाबा मनकेश्वर नाथ मंदिर बेकापुर की ओर से शहर में अद्भुत शिव बरात निकलेगी. महाशिवरात्रि को लेकर योग नगरी मुंगेर पुरी तरह भक्तिमय हो गया है. चारों ओर बाबा भोले के गीत संगीत से वातावरण आहलादित हो रहा है.
शहर से लेकर गांव तक के शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा गया है. मुंगेर के प्रसिद्ध गोयनका शिवालय को जहां सोमवार को ही सजा दिया गया. वहीं मनकेश्वर नाथ मंदिर, दुरमंठा मंदिर सहित शहर के विभिन्न शिवालयों में भी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इधर मनकेश्वर नाथ मंदिर बेकापुर के तत्वावधान में अद्भुत शिव बरात निकाली जायेगी.
जिसमें बाहर के कलाकार भी भाग लेंगे. इस आयोजन को लेकर समिति की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है. देवी-देवताओं के साथ ही बाबा भोले के गन-दूत, भूत-बैताल शिव बरात के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा. इधर शिव गुरु धाम मय दरियापुर में भी शिवरात्रि की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. स्वामी अनुरागानंद जी महाराज के नेतृत्व में प्रात:काल से ही महामृत्युंजय मंत्र जाप, रुद्राभिषेक एवं शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा.