मतगणना के दौरान दोनों वार्डो के प्रत्याशियों के समर्थक भी मतगणना स्थल के बाहर डटे हुए थे.वार्ड संख्या 3 में कुल 5 महिला प्रत्याशी थी. जिसमें पिंकी देवी सुनिता देवी, सुलोचना देवी, बंदना देवी व करुणा देवी शामिल थी. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा 313 मत प्राप्त करने वाली पिंकी देवी को विजयी घोषित किया गया.
दूसरी ओर वार्ड संख्या 23 में अशोक कुमार, पूजा कुमारी तथा गंगा रजक कुल तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिसमें अशोक कुमार सर्वाधिक 327, पूजा को 194 तथा गंगा रजक को 38 मत प्राप्त हुए. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अशोक कुमार को विजेता घोषित किया गया. इस बीच दोनों विजेताओं के समर्थकों द्वारा जमालपुर में विजय जुलूस निकाला गया.