दिन में भीड़ थोड़ी कम भी रहती है. किंतु शाम होते ही खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगती है. ऐसा होना भी लाजिमी है. मेले में हर तरह के घरेलू उपकरण, वस्त्र व अन्य जरूरतमंद सामग्रियों का स्टॉल लगाया गया है. जिसके कारण छोटे-बड़े सामग्रियों की खरीदारी के लिए हर वर्ग के लोग मेले में शिरकत करते दिख रहे हैं. मेले में खास कर फर्नीचर, इलेक्ट्रिकल उपकरण एवं वस्त्रों की खरीदारी जम कर हो रही है.
कई ऐसे समान भी मेले में बेचे जा रहे हैं जो खरीदारों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जिसमें तंदूर, जिम मशीन, लेडिज हेयर क्लिप व ड्राइंग, जेली, स्वीट सुपारी प्रमुख हैं. इतना ही नहीं मेले में पहुंचने वाले लेागों को नास्ता-पानी के लिए बाहर के बाजार का सहारा नहीं लेना पड़ता है. मेले के अंदर ही विभिन्न प्रकार के व्यंजन से बने नास्ते की भी अच्छी-खासी व्यवस्था है. जहां लोग जमकर लुप्त उठा रहे हैं.