धरहरा : धरहरा पुलिस ने एक माह पूर्व गायब हुई डीआइटी कंप्यूटर सेंटर की शिक्षिका गया के किला टेकारी से बरामद की है. विदित हो कि इस मामले में मीनू के पिता बबलू कुमार ने धरहरा थाना में कांड संख्या 111/13 अपहरण का मामला दर्ज कराया था. 28 जून को कंप्यूटर सेंटर में काम करने के दौरान ही मीनू बाहर निकली और वह गायब हो गयी. जब कंप्यूटर संस्थान के प्रबंधक ने इसकी सूचना मीनू के परिजनों को दी तो पिता ने मानगढ़ निवासी सुभीत यादव के नाती राहुल कुमार एवं राहुल की बहन के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज करा दिया.
इस मामले में गहन जांच के बाद पुलिस ने मीनू के मोबाइल के कॉल डिटेल्स निकाली और गया के किला टेकारी से मीनू को बरामद कर लिया. एएसपी संजय कुमार सिंह ने मीनू एवं अन्य लोगों से इस मामले में गहन पूछताछ की है. पुलिस बरामद मीनू का मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज करायेगी.