प्रतिनिधि , जमालपुर नगर परिषद जमालपुर के वार्ड संख्या 3 तथा 23 में रिक्त पड़े पार्षद पद के लिये बुधवार को मतदान होगा. मतदान प्रात: 8 बजे से संध्या चार बजे तक होगा. एक ओर जहां इसको ले कर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं मंगलवार को प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने वार्डों में सघन जन-संपर्क अभियान चलाया गया. वार्ड संख्या 3 में कुल पांच प्रत्याशी हैं, जिनमें सुनीता देवी के समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया. समर्थक उसके सामान्य परिवार की महिला होने के नाम पर लोगों से काफी अपेक्षा पाल रखे हैं. वहीं पिंकी देवी, सुलोचना देवी, वंदना देवी तथा करुणा भी मैदान में डंटी हुई हैं. दूसरी ओर वार्ड संख्या 23 में भी अनेक प्रत्याशी हैं जिनमें पूर्व पार्षद की पुत्री भी शामिल है. उल्लेखनीय है कि नगर परिषद के वार्ड संख्या 3 में वहां की पार्षद इंदू देवी द्वारा त्यागपत्र देने के कारण पार्षद का पद रिक्त हो गया था. जबकि वार्ड संख्या 23 के पार्षद गणेश राउत के असामयिक देहांत हो गया था. मतदान केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागूजमालपुर . बुधवार को वार्ड संख्या 3 तथा 23 में होने वाले चुनाव को ले कर दोनों वार्डों के मतदान केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है. सदर अनुमंडल अधिकारी डॉ. कुंदन कुमार ने बताया कि इसके आलोक में मतदान केंद्रों के दो सौ मीटर के दायरे में मतदान अवधि के दौरान पांच या पांच से अधिक लोगों के एकत्रित नहीं होंगे. साथ ही लाठी,भाला जैसे घातक हथियार या अस्त्र-शस्त्र लेकर परिचालन नहीं होगा. अनुज्ञप्तिधारी भी अपना शस्त्र ले कर नहीं चलेंगे बगैर अनुमति जुलूस या ध्वनि-विस्तारक यंत्र का उपयोग भी नहीं किया जा सकता.
वार्ड संख्या 3 तथा 23 में मतदान आज, तैयारी पूरी
प्रतिनिधि , जमालपुर नगर परिषद जमालपुर के वार्ड संख्या 3 तथा 23 में रिक्त पड़े पार्षद पद के लिये बुधवार को मतदान होगा. मतदान प्रात: 8 बजे से संध्या चार बजे तक होगा. एक ओर जहां इसको ले कर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं मंगलवार को प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement