14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोरचा ने सीडब्लूएम को सौंपा 15 सूत्री ज्ञापन

प्रतिनिधि , जमालपुर जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा के एक शिष्टमंडल ने सोमवार को मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा को 15 सूत्री ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कारखाना के वर्तमान कार्यभार को बरकरार रखते हुए इसे निर्माण कारखाना घोषित करने की मांग मुख्य रूप से शामिल है. शिष्टमंडल की अगुआई मोरचा के संयोजक सपा […]

प्रतिनिधि , जमालपुर जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा के एक शिष्टमंडल ने सोमवार को मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा को 15 सूत्री ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कारखाना के वर्तमान कार्यभार को बरकरार रखते हुए इसे निर्माण कारखाना घोषित करने की मांग मुख्य रूप से शामिल है. शिष्टमंडल की अगुआई मोरचा के संयोजक सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. 15 सूत्री ज्ञापन में स्थानीय स्तर पर अप्रेंटिश की बहाली कारखाना में बीएलसी एवं बॉक्स-एन एचएल को स्थायी कार्यभार में परिणति, आउट सोर्सिंग पर रोक, संवेदकों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच शामिल है. इसी प्रकार भागलपुर से टाटानगर के लिए नई ट्रेन का परिचालन आरंभ करने, भागलपुर-रांची एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन करने, पटना से दिल्ली जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस को भागलपुर से चलाने, भागलपुर-दादर, भागलपुर-रांची एवं भागलपुर-सूरत का ठहराव धरहरा स्टेशन में करने तथा इस रेलखंड पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग भी शामिल है. इसके साथ ही वर्षों से बंद पड़े रेलवे सिनेमा को चालू करने तथा जमालपुर रेलवे मुख्य अस्पताल को उच्च तकनीक व विशेषज्ञों से लैस करने की मांग की गयी है. साथ ही अस्पताल के नजदीक खाली पड़ी जमीन पर दुकान का निर्माण करा उसे शिक्षित-बेरोजगारों को लीज पर उपलब्ध कराने की मांग की गयी. शिष्टमंडल में राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष अनिल कुमार साह, सीपीआइ के मुरारी प्रसाद, लोजपा नगर अध्यक्ष पंकज पासवान, नगर अध्यक्ष नीशुतोष कुमार नीशु, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पंकज यादव, जिला संयोजक राकेश गोप, दीपक सिन्हा, रालोसपा जिलाध्यक्ष रविकांत झा मुख्य रूप से शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें