फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे राजनीतिक कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा के बैनर तले रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने जुबली वेल चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता मोरचा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. धरना में भाजपा, राजद, लोजपा, रालोसपा, बसपा, कांग्रेस, सीपीआइ तथा जदयू के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. वर्तमान कार्यभार को बरकरार रखते हुए निर्माण कारखाना घोषित करने तथा अप्रेंटिस की बहाली प्रक्रिया अतिशीघ्र आरंभ करने सहित 15 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना किया गया था. वक्ताओं ने कहा कि जमालपुर रेल कारखाना इस क्षेत्र की जीवन रेखा है. वर्षों से इसका विकास अवरुद्ध पड़ा है. जिसके लिये यहां के रेल अधिकारी जिम्मेवार हैं. केंद्र की सरकारों द्वारा बार-बार इस कारखाने के साथ छल किया जाता रहा है. यहां आने वाले रेल के वरीय अधिकारियों द्वारा पूर्व में केवल बयानबाजी की गई है. उन्होंने कहा कि पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने पिछली बार एक्ट अप्रेंटिस की बहाली प्रक्रिया आरंभ करने का आश्वासन दिया था परंतु अब तक इस संबंध में कुछ भी नहीं किया गया है. यथाशीघ्र बहाली प्रक्रिया आरंभ नहीं किया गया तो मोरचा आंदोलन तेज करेगा. अन्य वक्ताओं ने इसको ले कर आंदोलन तेज करने की बात कही.मौके पर प्रमोद यादव, मोहन यादव, नागेश्वर यादव, शशि शंकर मुन्ना, प्रमोद पासवान, मो. मोकीम, बशिष्ठ कुमार, अमर शक्ति, अनील साव, निशुतोष कुमार, राकेश रंजन गोप, युगल किशोर राय, संजय पासवान,मनोज क्रांति तथा मुरारी प्रसाद सहित दर्जनों राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
निर्माण कारखाना एवं अप्रेंटिस की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना
फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे राजनीतिक कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा के बैनर तले रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने जुबली वेल चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता मोरचा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. धरना में भाजपा, राजद, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement