21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैडम ने कहा था जाम करने

सड़क पर आग जला कर बच्चों ने किया प्रदर्शन बैठक में हुआ था विवाद तारापुर : प्रखंड के बिहमा गांव के समीप उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिहमा के छात्र-छात्रओं ने शुक्रवार को तारापुर-संग्रामपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिसके कारण घंटों यातायात बाधित रहा. जाम में चक्रधरपुर के एसडीपीओ का वाहन भी फंसा रहा. जाम […]

सड़क पर आग जला कर बच्चों ने किया प्रदर्शन
बैठक में हुआ था विवाद
तारापुर : प्रखंड के बिहमा गांव के समीप उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिहमा के छात्र-छात्रओं ने शुक्रवार को तारापुर-संग्रामपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिसके कारण घंटों यातायात बाधित रहा. जाम में चक्रधरपुर के एसडीपीओ का वाहन भी फंसा रहा. जाम की सूचना पर पहुंचे जदयू के जिला उपाध्यक्ष चंदर सिंह राकेश, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य प्रेमानंद सिंह ने जाम स्थल पर पहुंच कर जाम हटाया.
प्राप्त समाचार के अनुसार विद्यालय में गुटबाजी चरम है. जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका दो भागों में विभक्त है. गुरुवार को उत्क्रमित उच्च विद्यायल प्लस टू के प्रबंध समिति द्वारा एक विशेष बैठक बुलाया गया था. जिसमें काफी देर बाद विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाएं मौजूद हुई. जिसमें शिक्षकों से कहा गया कि अभिभावक का सम्मान करना चाहिए. जिस पर एक शिक्षिका ने कहा कि जब अभिभावक ही शिक्षकों का सम्मान नहीं करते है तो शिक्षक उनका कैसे सम्मान करेंगे.
जिसके कारण विवाद और भी गहरा गया. शुक्रवार को उक्त शिक्षिका ने बच्चों को अपने साथ विद्यालय से बहार लेकर आयी और सड़क जाम कर दिया. बच्चों ने सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन भी किया. जब बच्चों से जाम का कारण पूछा गया तो बच्चों ने कहा कि सुनीती मैडम ने सड़क जाम करने को कहा है. घटना की जानकारी मिलने पर बीइओ दिनेश प्रसाद विद्यालय पहुंचे और शिक्षक-शिक्षिकाओं को फटकार लगायी और ऐसा गलती दुबारा नहीं करने का निर्देश दिया. उन्होंने तत्काल प्रभारी प्रधानाध्यापक जीतेंद्र सिंह को विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक छतीश सिंह को निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें