Advertisement
माघी मेले में एक करोड़ का होता है कारोबार
खगड़िया, भागलपुर, सहरसा सहित अन्य जिले के व्यवसायी फर्नीचरों का धंधा करने पहुंचे सीताकुंड मेला मुंगेर सदर : सीताकुंड के माघी मेले में फर्नीचरों की खरीदारी जोरों पर चल रही है. यहां कम से कम कीमत पर भी विभिन्न प्रकार के लकड़ी के फर्नीचर लोग खरीद रहे हैं. कोई मेले की निशानी के तौर पर […]
खगड़िया, भागलपुर, सहरसा सहित अन्य जिले के व्यवसायी फर्नीचरों का धंधा करने पहुंचे सीताकुंड मेला
मुंगेर सदर : सीताकुंड के माघी मेले में फर्नीचरों की खरीदारी जोरों पर चल रही है. यहां कम से कम कीमत पर भी विभिन्न प्रकार के लकड़ी के फर्नीचर लोग खरीद रहे हैं. कोई मेले की निशानी के तौर पर तो कोई बेटी के दुरागमन के लिए. इतना ही नहीं कई व्यवसायी थोक में भी यहां से फर्नीचर खरीद रहे हैं.
माघी मेला का चार दिन बीत चुका है. शुरुआती दिनों में तो यहां श्रद्धालु मुख्य रूप से गरम जल का स्नान करने पहुंचते है. किंतु तीन-चार दिनों के बाद से मेले में फर्नीचरों की खरीदारी जम कर होने लगती है. ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिल रहा है. सीताकुंड में अब श्रद्धालुओं की भीड़ भले ही कम पहुंच रही हो किंतु फर्नीचर की खरीदारी करने वाले खरीदारों की संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है. मेले में खगड़िया, भागलपुर, सहरसा सहित अन्य जिले के व्यवसायी फर्नीचरों का धंधा करने पहुंचे हैं. यहां एक महीने तक लकड़ी का व्यवसाय जम कर चलता है. व्यवसायियों की माने तो एक महीने में लगभग एक करोड़ के फर्नीचरों की बिक्री यहां होती है.
खूब चल रहा जुगाड़
मेले में फर्नीचरों की खरीदारी करने के बाद उसे घर ले जाने के लिए लोगों को जुगाड़ का ही सहारा लेना पड़ता है. मेले के कारण जुगाड़ चालकों को एक अच्छा रोजगार मिल गया है. सुबह से शाम तक यहां दर्जनों जुगाड़ चालक पड़े रहते हैं. जैसे ही वह किसी खरीदार को फर्नीचर खरीदते देखते हैं. वैसे ही उससे समान ले जाने के लिए खुशामद करना शुरू कर देते हैं. फर्नीचर के ढुलाई से जुगाड़ चालकों को अच्छी कमाई हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement