9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक नाटक फौजी का फंदा का हुआ मंचन

फोटो संख्या : 14 फोटो कैप्सन : फीता काट कर उद्घाटन करते अतिथि प्रतिनिधि , बरियारपुर प्रखंड के नाथ टोला कलारामपुर में युवा दीप शिखा नाट्य कला परिषद आदर्श ग्राम नाथ टोला में सामाजिक नाटक ” फौजी का फंदा ” नामक नाटक का मंचन किया गया. नाटक का उद्घाटन जमालपुर नगर परिषद के उप मुख्य […]

फोटो संख्या : 14 फोटो कैप्सन : फीता काट कर उद्घाटन करते अतिथि प्रतिनिधि , बरियारपुर प्रखंड के नाथ टोला कलारामपुर में युवा दीप शिखा नाट्य कला परिषद आदर्श ग्राम नाथ टोला में सामाजिक नाटक ” फौजी का फंदा ” नामक नाटक का मंचन किया गया. नाटक का उद्घाटन जमालपुर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद डॉ सत्यवती देवी एवं पूर्व चेयरमैन भरत यादव ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया. भरत यादव ने कहा कि नाटक सामाजिक कुरीतियों के दूर करने का एक सशक्त माध्यम है. नाटक के माध्यम से कलाकार व समाज में फैले अंध विश्वास, कुरीति एवं भ्रष्टाचार के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं. गलत और सही को नाटक में दिखाया जाता है ताकि लोग उसकी परख कर सके. नाटक से हमे काफी कुछ सीखने का अवसर मिलता है. विमल कुमार मंडल रचित फौजी का फंदा नाटक का कलाकारों ने बेहतरीन तरीके से पेश किया. कलाकारों ने जीवंत रुप से अपने कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रंगकर्मी अभय कुमार, शत्रुघ्न, संजय, भूमि मंडल, जामुन मंडल, दिनेश मंडल, सुरीन मंडल की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें