9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कैंसर दिवस पर जागरुकता शिविर का आयोजन

जमालपुर: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर बुधवार को हसनगंज में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जेएमएस संगठन द्वारा आयोजित शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एएसपी संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर क्विज तथा रंगोली प्रतियोगिताओं के भी आयोजन किये गये, जिन्हें मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित […]

जमालपुर: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर बुधवार को हसनगंज में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जेएमएस संगठन द्वारा आयोजित शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एएसपी संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस मौके पर क्विज तथा रंगोली प्रतियोगिताओं के भी आयोजन किये गये, जिन्हें मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. मुख्य वक्ता डॉ एलके शर्मा ने कैंसर की विभिषिका के संबंध में बताया कि इस बीमारी के प्रथम चरण में उपचार आरंभ करने से लाभ मिल सकता है. मुख्य अतिथि मादक द्रव्यों का सेवन से परहेज करने की अपील करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में कैंसर आनुवंशिक बन जाता है. उन्होंने कहा कि आज के दिन कम से कम एक व्यक्ति नशा त्यागने का संकल्प लें. इससे पहले ‘झुक-झुक कर स्वागत करती हूं ‘ गाकर अतिथियों का स्वागत प्रीति, प्रिया, रवीना, कोमल तथा पूजा ने किया.

मंच संचालन मृत्युंजय सिंह ने किया. क्विज के प्रथम ग्रुप में काजल ने पहला, काजल कुमारी ने दूसरा तथा प्रीति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. दूसरे ग्रुप में ज्योति, पूजा तथा सोना ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं तीसरे ग्रुप में कोमल ने प्रथम, काजल ने द्वितीय तथा लवली ने तृतीय स्थान पाया. रंगोली प्रतियोगिता में पलक ने प्रथम, कोमल ने द्वितीय तथा प्रीति ने तृतीय स्थान हासिल किया, जिन्हें मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर संगठन के अध्यक्ष समीर कुमार, सचिव प्रीति कुमारी, ओपी प्रभारी विश्वबंधु, पशुपति, अमित, चीकू, प्रदीप, श्रवण, धनपत, मृत्युंजय तथा वीर कुंवर राय मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें