फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : खाद का भंडार प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर एक बार फिर यूरिया खाद की किल्लत से खड़गपुर क्षेत्र के किसान परेशान हैं. जबकि पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा कहा गया था कि खाद की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल रहा. किसानों को दुकानों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. हाल यह है कि किसान अपनी समस्या को लेकर प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंचते हैं लेकिन वहां कृषि पदाधिकारी सें भेंट नहीं होती है. बताया जाता है कि 28 जनवरी को नवगछिया में यूरिया का रैक लगा था. जिसे स्थानीय दुकानदार श्याम सुंदर टिवड़ेवाल को यूरिया खाद का उठाव करना था. लेकिन वे उठाव नहीं किये. जिसका उठाव बिहार फर्टिलाइजर भागलपुर ने कर लिया. खड़गपुर को जो खाद उपलब्ध कराया गया है वह निम्न गुणवत्ता का है. जिसके कारण इस खाद को किसान लेना नहीं चाह रहे हैं. शनिवार को शिवम ट्रेडस को 225 बोरी का आवंटन हुआ. जिसमें 100 बोरी रद्दी खाद मिला. विदित हो कि जिलाधिकारी ने श्याम सुंदर टिवड़ेवाल के खुदरा खाद दुकान पर छापेमारी कर अधिक कीमत लेने के आरोप में लाइसेंस रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने खुदरा एवं थोक विक्रेताओं की बैठक हुई. जिसमें विक्रेताओं द्वारा कहा गया था कि रद्दी खाद एवं फटा-चिटा आने के कारण खाद को ज्यादा मूल्य पर बेचा जाता है. क्योंकि किसान रद्दी खाद व फटा बोरा वाला खाद लेना नहीं चाहते हैं. यही कारण है कि श्याम सुंदर टिवड़ेवाल एजेंसी द्वारा रैक से माल का उठाव नहीं किया.कहते हैं कृषि पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा ने खाद के संदर्भ में बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. अगर ऐसी बात है एजेंसी से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा और खाद की कोई कमी नहीं है.
BREAKING NEWS
खड़गपुर में खाद की किल्लत से किसान परेशान
फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : खाद का भंडार प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर एक बार फिर यूरिया खाद की किल्लत से खड़गपुर क्षेत्र के किसान परेशान हैं. जबकि पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा कहा गया था कि खाद की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल रहा. किसानों को दुकानों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement