सदर अस्पताल में एक सप्ताह के दौरान डायरिया से 3 मरीजों की मौत

सदर अस्पताल में एक सप्ताह के दौरान डायरिया से 3 मरीजों की मौत

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 11:40 PM

मुंगेर. गर्मी बढ़ते ही जिले में हीट वेब और लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके कारण सदर अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से दस्त, डायरिया व मौसमी बुखार के मरीज की संख्या भी बढ़ी है. सदर अस्पताल में एक सप्ताह में डायरिया वोमेटिंग (डीवी) से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसमें दो मरीज वृद्ध थे. जबकि एक मरीज मात्र 17 साल की युवती थी.

गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ रहे दस्त व डायरिया के मामले

जिले का तापमान अब 41 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. जबकि लू भरी गर्म हवाओं के कारण अब हीट वेब का प्रकोप भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण सदर अस्पताल में दस्त व डायरिया के मरीजों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ही जहां शनिवार को दस्त व डायरिया के 18 मरीज पहुंचे. वहीं शुक्रवार को यहां दस्त व डायरिया के कुल 17 मामले आये थे. अप्रैल माह में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दस्त व डायरिया के कुल 96 मरीज इलाज के लिये आ चुके हैं.

ओपीडी में भी बढ़े मौसमी बीमारियों के मरीज

गर्मी बढ़ने के कारण जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी में दस्त व डायरिया के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ने लगी है. वहीं सदर अस्पताल के ओपीडी में भी मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. शनिवार को ओपीडी में कुल 480 मरीजों ने पर्ची कटाया. जिसमें लगभग 200 से अधिक मरीज मौसमी बीमारी जैसे दस्त, तेज बुखार, सांस की तकलीफ आदि से पीड़ित थे. जबकि शुक्रवार को भी सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों का हाल कुछ ऐसा ही रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version