फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : स्ट्रीट लाइट प्रतिनिधि , जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाला जमालपुर-मुंगेर मुख्य सड़क जल्द ही जगमग होगा. जिला नगर परिषद द्वारा इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य आरंभ हो चुका है. शहर के व्यस्ततम जुबली वेल चौक से स्ट्रीट लाइट के पोल कार्य संपादित करने वाली एजेंसी द्वारा गाड़ा जाना आरंभ हो चुका है. नगर परिषद के सूत्रों द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री समेकित योजना के तहत जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में दोे चरणों में स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे. इसके तहत पहले चरण में 30 स्ट्रीट लाइट लगाये जा रहे हैं. जुबली वेल चौक से मुंगेर रोड के नगर परिषद के सीमा तक पहले चरण में कार्य होगा. दूसरे चरण में अन्य 55 स्ट्रीट लाइट शहर के विभिन्न भागों में भी लगाने की योजना है. बताया गया कि जिला शहरी विकास अभिकरण के सौजन्य से इस कार्य के लिये 21 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करा दी गयी है. उधर मुंगेर रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य आरंभ होने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है.
जगमग होगा जमालपुर-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग
फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : स्ट्रीट लाइट प्रतिनिधि , जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाला जमालपुर-मुंगेर मुख्य सड़क जल्द ही जगमग होगा. जिला नगर परिषद द्वारा इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य आरंभ हो चुका है. शहर के व्यस्ततम जुबली वेल चौक से स्ट्रीट लाइट के पोल कार्य संपादित करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement