मुंगेर : आइटीआइ परीक्षा में जालसाजी करने वाले गिरफ्तार संचालकों के घर से पुलिस ने 7.27 लाख रुपये बरामद किया है. एएसपी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार की देर रात ओम आइटीआइ एवं सृष्टि आइटीआइ के संचालक पुष्कर प्रकाश एवं कुमार सरोज सिंह के बेलन बाजार स्थित आवास से यह राशि बरामद की गयी. औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र मुंगेर में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा के दौरान सोमवार को परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया था.
जिसमें ओम आइटीआइ के निदेशक कुमार सरोज सिंह एवं सृष्टि आइटीआइ के पुष्कर प्रकाश के बयान के आधार पर पुलिस ने इसके घर पर छापेमारी की और तलाशी अभियान में 7 लाख 27 हजार रुपये बरामद किये गये. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
इधर इस मामले को लेकर सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और गिरफ्तार कुमार सरोज सिंह, पुष्कर प्रकाश, लखीसराय के अनंत कुमार मिश्र, अरुण कुमार सिंह,राकेश कुमार, वाहन चालक जयप्रकाश सिंह, महेशपुर गांव निवासी ऋषि कुमार, फरदा निवासी मधुवन कुमार, दिलावरपुर के पिंकु कुमार एवं शिवकुंड के अरुण कुमार को जेल भेज दिया गया.
विदित हो कि आइटीआइ के समीप परीक्षा केंद्र के बाहर ये लोग प्रश्न पत्र लीक कर उसका उत्तर बना कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा रहे थे. एक लग्जरी वाहन टबेरा पर इन लोगों ने प्रिंटर मशीन व फोटो स्टेट मशीन भी लगा रखी थी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.