14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर व जमालपुर में शीघ्र पूरी होगी जलापूर्ति योजना

मुंगेर: राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव के साथ बुधवार को जिले में चल रहे योजनाओं की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की. उन्होंने जिलाधिकारी से जिले के विभिन्न विभागों के समस्याओं की भी जानकारी प्राप्त की और उसका त्वरित समाधान भी किया. भीसी में मुंगेर से […]

मुंगेर: राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव के साथ बुधवार को जिले में चल रहे योजनाओं की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की.

उन्होंने जिलाधिकारी से जिले के विभिन्न विभागों के समस्याओं की भी जानकारी प्राप्त की और उसका त्वरित समाधान भी किया. भीसी में मुंगेर से आयुक्त सुनिल कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह मौजूद थे. मुख्य सचिव ने विभागवार जिलाधिकारी से जानकारी ली.

जिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि जिले के अनुसूचित जाति/जनजाति आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. साथ ही एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम में आवंटन का भी अभाव है. इस मामले में तत्काल ही समुचित आवंटन का आदेश कल्याण विभाग के प्रधान सचिव द्वारा निर्गत किया गया. मौके पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग में दवाओं की कमी होने की संभावना व्यक्त की. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आवंटन के आदेश दिये गये. जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर स्थित घोरघट ब्रिज एवं बरियारपुर रेलवे ओवर ब्रिज के व्यवधान के संदर्भ में भी मुख्य सचिव को बताया. इसके साथ ही मुंगेर एवं जमालपुर के शहरी जलापूर्ति योजना के संदर्भ में जानकारी दी गयी. बताया गया कि 31 मार्च तक मुंगेर में पुराने पाइप लाइन से कनेक्ट कर जलापूर्ति के आदेश दिये गये है. इसके साथ ही विभिन्न विभागों की भी समीक्षा की गयी. मौके पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ जवाहर सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. २

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें